Gokalpur Election Results 2020: AAP के सुरेंद्र कुमार ने हासिल की जीत
NEWS



  • " alt="" aria-hidden="true" />70 विधानसभा सीटों पर 672 प्रत्याशी मैदान में

  • 2015 के चुनाव में AAP के खाते में गई 67 सीट


दिल्ली के गोकुलपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सुरेंद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के रंजीत सिंह को 19488 मतों के अंतर से हराया. 2015 में भी यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही थी.


दिल्ली की गोकलपुर विधानसभा सीट (आरक्षित सीट) बीजेपी की ओर से रंजीत सिंह मैदान में थे लेकिन आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार को कड़ी टक्कर नहीं दे सके. कांग्रेस के एसपी सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके. सुरेंद्र को 88452 वोट मिले तो रंजीत को 68964 वोट मिले.


गोकलपुर विधानसभा सीट पर शुरुआती मतगणना में आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने बड़ी बढ़त बना ली थी और 14 दौर की मतगणना के बाद वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के रंजीत सिंह से 14 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से आगे चल रहे थे.


14 दौर के बाद का रुझान


विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी कैंडिडेट फतेह सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रंजीत सिंह को शिकस्त दी थी. AAP उम्मीदवार को 71 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी कैंडिडेट रंजीत सिंह को 39 हजार मतों के करीब मिले.